16 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में भाग लेगें तीर्थ पुरोहित
16 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में भाग लेगें तीर्थ पुरोहित16 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में भाग लेगें तीर्थ पुरोहित16 नवंबर को होने वाली धर्म संसद
ब्रजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा ने बुधवार को एक बैठक आयोजित की। जिसमे सनातन बोर्ड के निर्माण एवं दिल्ली में 16 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में भाग लेने एवं समर्थन करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित एवं पंडा सभा के संरक्षक सुरेश चंद्र शर्मा एवं पुरोहित सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि जब देश में वक्फ बोर्ड हो सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं बना सकता। आजादी के समय जब वक्फ बोर्ड बना तभी सनातन बोर्ड भी बना देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और देश की धार्मिक धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए सनातन बोर्ड का गठन किया जाए। महेश भारद्वाज एवं आरएन द्विवेदी ने कहा कि सभी सनातनियों से 16 नवंबर को दिल्ली पहुंच कर सरकार के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए। राघव भारद्वाज एवं अजय किशोर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं। अगर योगी सरकार सबसे पहले सनातन बोर्ड का गठन करती है तो हम सभी हिंदुओं और सनातनियों के लिए अहम कदम होगा। इस अवसर पर सुभाष गौड़ लाला पहलवान, धर्मेंद्र गौतम, सुनील गौतम, विवेक गौतम, दीनदयाल गौतम, गोपाल शरण शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।