वन्य जीवों के बचाव अभियान पर मंथन

फरह। भारतीय वन्य जीव संस्थान और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने कीठम स्थित भालू संरक्षण केंद्र और फरह स्थित हाथी संरक्षण केंद्र में वन्य जीव स्वास्थ्य प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 16 Jan 2021 07:50 PM
share Share

भारतीय वन्य जीव संस्थान और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने कीठम स्थित भालू संरक्षण केंद्र और फरह स्थित हाथी संरक्षण केंद्र में वन्य जीव स्वास्थ्य प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें उत्तराखंड वन विभाग के 25 सेवारत पशु चिकित्सा अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की।

इसमें पशुचिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न वन्यजीव स्वास्थ्य मुद्दों, स्वास्थ्य निगरानी प्रक्रियाओं, बचाव अभियान के क्षेत्र में उन्नति, वन्यजीव फोरेंसिक, देखभाल और संकट में जानवरों के प्रबंधन पर समझ प्रदान की गई। टीम ने एकमात्र हाथी अस्पताल का दौरा किया। इसमें वायरलेस डिजिटल एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, लेजर थैरेपी ट्रीटमेंट, डेंटल एक्स-रे, हाइड्रोथेरेपी पूल, थर्मल इमेजिंग और अल्ट्रासोनोग्राफी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे घायल, बीमार व बूढ़े हाथियों को वक़्त रहते सही उपचार मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें