नगरिया के युवक का फरीदाबाद में मिला शव, हत्या का आरोप
Mathura News - कोसीकलां। फरीदाबाद में रह रहे स्थानीय युवक व एक युवती का शव फरीदाबाद में मिलने से परिजनों में कोहराम मच...
फरीदाबाद में रह रहे स्थानीय युवक व एक युवती का शव फरीदाबाद में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है।
कोसीकलां के गांव नगरिया दस विसा निवासी राहुल पुत्र झूलन गुरुग्राम स्थित कंपनी में कार्य कर रहा था। वह एनआईटी फरीदाबाद स्थित खोखा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। बताते हैं कि उसके साथ ही पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद निवासी युवती प्रिया भी उसी कंपनी में कार्य करती थी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे युवक के कमरे में दोनों का रक्त रंजित शव की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद परिजनों के साथ गांव के दर्जनों लोग फरीदाबाद पहुंचे। वहां परिजनों ने मामले की जानकारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।