Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBody of Middle-Aged Man Found Near Railway Track in Kosi

रेलवे ट्रैक के सहारे मिला अधेड़ का शव

Mathura News - कोसी और ग्राम बठैन के बीच रेलवे ट्रैक पर 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई, केवल एक यात्रा का टिकट मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना है कि वह सफर के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 16 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक के सहारे मिला अधेड़ का शव

कोसी और ग्राम बठैन के बीच रेलवे ट्रैक के सहारे शुक्रवार की शाम को अधेड़ का शव पड़ा मिला। कोसी आरपीएफ की सूचना पर कोसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंट्रोल से कोसी आरपीएफ को किलोमीटर संख्या 1437/04-06 सीएचजे-केएसवी के मध्य 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के बाद आरपीएफ के एसआई नीतिपाल सिंह व हेडकांस्टेबल नेपाल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल सिविल पुलिस का होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना कोसी थाने की बठैन पुलिस चौकी पर दी। इसके बाद अंकित मलिक मौके पर पहुंचे। शव डाउन व थर्ड मैन लाइन के बीच पड़ा था। तलाशी में पुलिस को मृतक के पास से झांसी से नई दिल्ली तक की यात्रा का टिकट मिला। इसके अलावा उसके पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान संभव हो पाती। पुलिस ने उसके शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि शव पड़ा होने की सूचना कंट्रोल के माध्यम से मिली थी। घटनास्थल सिविल पुलिस के अधिकार क्षेत्र का होने के कारण बठैन गेट चौकी प्रभारी ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुमान है कि अधेड़ सफर के दौरान किसी ट्रेन से गिरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें