ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
Mathura News - मथुरा/नंदगांव। थाना बरसाना अंतर्गत कोसी-नंदगांव रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल...
मथुरा/नंदगांव। थाना बरसाना अंतर्गत कोसी-नंदगांव रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो को उपचार के लिए भर्ती कराया।
रविवार को गांव बरौली, कामां निवासी भाई लक्ष्मण व जग्गोराम अपनी आठ साल की धेवती मनीषा को लेकर कोसीकलां की ओर जा रहे थे। तभी नंदगांव-कोसी मार्ग के मध्य कोसीकलां की ओर से ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नंदगांव चमन शर्मा ने मौके पर पहुंच लोगों की मदद से घायलों को उपचार को सीएचसी बरसाना भिजवाया। हालत गंभीर होने पर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा रेफर कर दिया। इनमें से गंभीर रूप से घायल जग्गोराम (58) की मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण व मनीषा को उपचार को भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी है। अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक बरसाना आज़ाद पाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।