अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Mathura News - सोनई। रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया...
रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
गांव तेहरा, राया निवासी बाबू सिंह (26) हाथरस में किसी कंपनी में काम करता था। बुधवार शाम करीब सात बजे वह बाइक से घर की ओर लौट रहा था। रास्ते में सोनई रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी होते ही राहगीरों के साथ ही आसपास से लोग मौके पर एकत्र हो गए। तब तक युवक की मौत हो गयी थी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बिचपुरी राजकुमार पीआरवी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज उसके परिजनों को सूचना दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।