भाइयों से मारपीट कर बाइक व नगदी लूटी
Mathura News - राया। थाना अंतर्गत बीती रात राया से घर लौट रहे दो भाईयों के साथ मारपीट कर आधा दर्जन बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ले...
थाना अंतर्गत बीती रात राया से घर लौट रहे दो भाइयों के साथ मारपीट कर आधा दर्जन बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ले गये। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए बदमाशों की तलाश की। बताते चलें कि सीमा विवाद के चलते लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
नीमगांव, राया निवासी पूरन सिंह मोटर बाइक की कंपनी में चालक है। बताते हैं कि वह नए वाहनों को ले जाने का काम करता है। सोमवार रात नौ बजे करीब कंपनी से नया ट्रक लाने के बाद पूरन ने मांट में ट्रक खड़ा कर दिया, इसके बाद वह अन्य वाहन से राया आ गया। वहां उसका छोटा भाई बंटी बाइक लेकर उसे लेने आ गया। राया से दोनों भाई नौ बजे करीब अपने गांव लौट रहे थे, तभी राया नीमगांव मार्ग पर केडी पब्लिक स्कूल के समीप आयराखेड़ा वाले बम्बा के पास आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोककर दोनों भाइयों को रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने दोनों के साथ मारीपट कर शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश उनस दो मोबाइल, दस हजार रुपये व डीलक्स बाइक लूट ले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।