Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBike and cash looted after fighting with brothers

भाइयों से मारपीट कर बाइक व नगदी लूटी

Mathura News - राया। थाना अंतर्गत बीती रात राया से घर लौट रहे दो भाईयों के साथ मारपीट कर आधा दर्जन बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 6 April 2021 08:32 PM
share Share
Follow Us on

थाना अंतर्गत बीती रात राया से घर लौट रहे दो भाइयों के साथ मारपीट कर आधा दर्जन बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ले गये। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए बदमाशों की तलाश की। बताते चलें कि सीमा विवाद के चलते लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

नीमगांव, राया निवासी पूरन सिंह मोटर बाइक की कंपनी में चालक है। बताते हैं कि वह नए वाहनों को ले जाने का काम करता है। सोमवार रात नौ बजे करीब कंपनी से नया ट्रक लाने के बाद पूरन ने मांट में ट्रक खड़ा कर दिया, इसके बाद वह अन्य वाहन से राया आ गया। वहां उसका छोटा भाई बंटी बाइक लेकर उसे लेने आ गया। राया से दोनों भाई नौ बजे करीब अपने गांव लौट रहे थे, तभी राया नीमगांव मार्ग पर केडी पब्लिक स्कूल के समीप आयराखेड़ा वाले बम्बा के पास आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोककर दोनों भाइयों को रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने दोनों के साथ मारीपट कर शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश उनस दो मोबाइल, दस हजार रुपये व डीलक्स बाइक लूट ले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें