भागवत कथा में लगाए गिरधरलाल को छप्पन भोग
लायंस क्लब मथुरा स्टार्स द्वारा ओम पैराडाइज में भागवत कथा आयोजित की गई। व्यास इंद्रेशजी महाराज ने प्रभु बालकृष्ण की बाल लीलाएं सुनाईं और भक्तों को उनके त्याग एवं भक्ति के महत्व के बारे में बताया।...
लायंस क्लब मथुरा स्टार्स द्वारा ओम पैराडाइज में कराई जा रही भागवत कथा में व्यास इंद्रेशजी महाराज ने प्रभु बालकृष्ण की बाल लीलाएं श्रवण कराई। उन्होंने कहा कि प्रभु जन्म के बाद समूचे ब्रजमंडल में उत्साह छाया है। बृजवासी लाला के छटी पूजन उत्सव में सराबोर होकर नृत्य कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथ लाए गिरधरलाल को छप्पन भोग अर्पित किया। भक्त छप्पन भोग के दर्शन कर निहाल हो गए। इंद्रेशजी ने भक्तों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि श्रद्धा, निष्ठा, भक्ति, प्रेम पर्यावाची नही सभी के अर्थ अलग हैं। जीवन में त्याग से ही शांति पायी जा सकती है। जीवन में दीक्षा लेने से अधिक दिशा लेना जरूरी है, अस्तु अनिवार्य रूप से गुरु बनाना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीराम अनेकों के प्यारे थे, किंतु उन्होंने अपने जीवन में तीन को ही मित्र बनाया केवट, सुग्रीव और विभीषण। इसी प्रकार श्रीकृष्ण ने भी अपने सहस्त्र प्रियजन होने के बावजूद अपना सखा केवल उद्धव, अर्जुन एवं सुदामा को ही बनाया। शुरु में संयोजक चौ. मोहित-आंचल अग्रवाल, गौरव-शिप्रा अग्रवाल, चैतन्यकृष्ण-रुद्राक्षी अग्रवाल, चौ. रोहित-श्वेता अग्रवाल, अध्यक्ष सचिन-शिल्पी अग्रवाल, सचिव देवाशीष-रागिनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष-मंजरी अग्रवाल, चेयरपर्सन सचिन-वंदना अग्रवाल ने व्यास पीठ का पूजन कर आरती की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।