Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBasant Panchami Festival Thakur Banke Bihari to Celebrate with Colorful Gulal and Offerings

बसंत पंचमी पर बसंती वस्त्राभूषण धारण करेंगे ठाकुर बांकेबिहारी

Mathura News - बसंत पंचमी पर बसंती वस्त्राभूषण धारण करेंगे ठाकुर बांकेबिहारीबसंत पंचमी पर बसंती वस्त्राभूषण धारण करेंगे ठाकुर बांकेबिहारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 1 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी पर बसंती वस्त्राभूषण धारण करेंगे ठाकुर बांकेबिहारी

3 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज बसंती परिधान धारण करेंगे और बहुरंगी गुलाल उड़ाकर बृजमंडल के विश्वप्रसिद्ध चालीस दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मंदिर में उत्सवीय तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं है। सेवायत आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में बसंत पंचमी के दिन सर्वप्रथम बसंती वस्त्राभूषणों में सजे संवरे ठाकुर बाँकेबिहारी लाल को श्रृंगार सेवा के अंतर्गत गुलाल अर्पित किया जाएगा। हुरियारे स्वरूप में दर्शन दे रहे आराध्य प्रभु के समक्ष केसर व पंच मेवा युक्त मोहनभोग, बादाम मिश्रित मूंग दाल का हलवा, छैना की केसरिया खीर का विशेष भोग अर्पित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी पर बाँकेबिहारी को सरसों के फूलों के गुथे हुए गुंजे (माला) धारण कराई जाएंगी। ठाकुरजी को विभिन्न प्रकार के दिव्यतम ऋतु आधारित भोगपदार्थ सेवार्थ निवेदित किए जाएंगे तथा बसंत आगमन के पद सुनाए जाएंगे। इस पर्व पर समूचे मंदिर परिसर को गेंदा, सरसों व अन्य सुंदर फूलों सहित गुब्बारे कपड़े इत्यादि से सजाया जाएगा और सुगंधित इत्रों का छिड़काव किया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह से भक्तों पर आरतियों के समय सेवायतों द्वारा बहुरंगी गुलाल की वर्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी विद्या प्रदाता माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। इस दिन बिहारीजी के सेवायत गोस्वामी सारस्वत समाज द्वारा मां सरस्वती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें