विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
Mathura News - बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मोहित तोमर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति जिम्मेदारी का उल्लेख किया। इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया,...
बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में आज बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह, मगोर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर, विद्यालय प्रबंधक प्रहलाद सिंह, प्राचार्य एसके सिंह, शिक्षा प्रभारी एसवी सिंह, बीरपाल प्रधान, डॉ. अशोक ने मेले का फीता काटकर शुरुआत की। मुख्य अतिथि मोहित तोमर ने कहा कि बाल दिवस हमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का एहसास कराता है। हर बच्चे में अद्वितीय क्षमता होती है और हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करें। विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह ने बताया कि आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का दिन है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, उनकी शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। बाल मेले में छात्र-छात्राओं ने उपलब्ध मनोरंजन के साधनों का भरपूर आनंद लिया। मेले में मिक्की माउस, झूले, विभिन्न प्रकार के खेल, मन पसंद व्यंजन तथा डी. जे. आकर्षण का केंद्र रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।