गढ़सौली-बरौली मार्ग बदहाल, पैदल निकलना भी दुश्वाऱ
बलदेव क्षेत्र की बरौली-गढ़सौली-नगलाबली सड़क बहुत खराब स्थिति में है। बारिश में सड़क तालाब बन जाती है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के रामवीर सिंह तोमर ने सुधार की मांग की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से...
बलदेव। क्षेत्र के बरौली से गढ़सौली व नगला जोरवाल होकर नगलाबली की सड़क बेहद बदहाल है। वर्षा में सड़क तालाब बन जाती है। बिन वर्षा यहां गड्ढों में सड़क नहीं मिलती है। सड़क का करीब आधा हिस्सा मंडी समिति द्वारा करीब एक दशक पहले बनाया था। शेष आधा हिस्सा पीडब्ल्यूडी ने बनवाया था। इसके बाद किसी ने इस ओर कभी मुड़कर नहीं देखा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि बारिश में सड़क पानी में पूरी तरह डूब जाती है। आए दिन ट्रैक्टर ट्राली फंसते हैं। पैदल चलना भी दुश्वार है। जगह-जगह गहरे गड्ढों की भरमार है। छोटे चौपहिया एवं दुपहिया वाहन व साइकिल भी नहीं निकल पाती है। इसी सड़क पर स्थित प्राथमिक पाठशाला जाने में छात्र एवं शिक्षकों को भारी दिक्कत होती है। उन्होंने मंडी के डिप्टी डायरेक्टर को इसके लिए पत्र भी लिखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण भजन लाल, बच्चू सिंह, सौनवीर सिंह, सुखवीर सिंह, विक्रम सिंह, पप्पू सिंह, विनोद तोमर, प्रेमी, ओम प्रकाश भगत, महेंद्र भगत, मदन लाल, सतीश, रतनी, बलबीर पचहरा, पूरन, रंजीत सिंह आदि ने मुख्यमंत्री से जल्द सड़क निर्माण एवं आबादी में सीसी रोड निर्माण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।