तबादले के बाद भी सीट पर जमा है बाबू
सात माह बाद भी चार्ज नहीं छोड़ रहा बाबू -सात माह बाद भी चार्ज नहीं छोड़ रहा बाबू -खंड शिक्षाधिकारी ने चार्ज छोड़ने को लिखा पत्र मथुरा, हिन्दुस्तान सं
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू के सामने अधिकारियों के आदेश भी बौने साबित हो रहे हैं। तबादला हो जाने के सात माह बाद भी बाबू अपनी सीट पर जमा है। छाता से तबादला होकर आये बाबू को सात माह बाद भी चार्ज नहीं दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फरवरी में ब्लाक बाबुओं के स्थांनातरण किए थे। राया ब्लॉक से कनिष्ठ लिपिक भगवान दास को छाता स्थानांतरित किया गया था। उनके स्थान पर छाता से रामहरि को राया भेजा गया था। फरवरी में हुए तबादले के बाद अभी तक भगवानदास ने कार्यालय का चार्ज नहीं छोड़ा है। तबादला आदेश निकाले जाने के करीब एक पखवाड़े बाद बीएसए द्वारा खंड शिक्षाधिकारियों लिपिकों को कार्यमुक्त करने को पत्र भेजा गया था। सात माह बाद भी भगवान दास ने रामहरि को राया का चार्ज नहीं दिया है। भगवान दास नियम विरुद्ध अपनी सीट पर कार्य कर रहे हैं। रामहरि सुबह से शाम तक कार्यालय में खाली बैठकर चले जाते हैं। खंड शिक्षाधिकारी दिनेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लिपिक को चार्ज छोड़ने के लिए पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।