बाबा रामदेव पहुंचे रमण रेती आश्रम, गुरु शरणानंद से की डेढ़ घंटे बातचीत
योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को रमणरेती आश्रम पहुंचे और गुरु शरणानंद महाराज से मुलाकात की। उन्होंने ठाकुर रमण बिहारी लाल के दर्शन किए और गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। गुरु शरणानंद ने प्रेम से...
तिरुपति बाला जी में साधना करके लौटे कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के दर्शन करने के लिए बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव हेलीकॉप्टर से महावन स्थित रमणरेती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर रमण बिहारी लाल के दर्शन किए और कार्ष्णि गुरु शरणानन्द महराज को दंडवत करके उनका आशीर्वाद लिया। बाबा रामदेव की आश्रम के संतों ने भावपूर्ण अगवानी की। योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरु शरणानंद महाराज से मुलाकात कर उनका चरण वंदन किया। गुरु शरणानंद महाराज ने बाबा रामदेव को प्रेम से गले लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। बाबा रामदेव ने करीब डेढ़ घंटे शिष्टचार मुलाकात की। उसके बाद जलपान ग्रहण किया। बताते चलें एक दिन पूर्व रमणरेती पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद महाराज ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि समाज में उनके जाने को लेकर बहुत सी चर्चाएं बनी हुई हैं। इस बात को वह कह देते हैं कि वह एकांत में भजन करने के उद्देश्य से अपनी मर्जी से गए थे। वह यहां से विरक्त जीवन जीने के उद्देश्य से गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।