आयुष्मान धारकों को स्पेशल वार्ड में मिल रहा उपचार
Mathura News - संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है। यहां नेत्ररोग, आर्थो सर्जरी और स्त्रीरोग संबंधी गंभीर बीमारियों के मुफ्त ऑपरेशन किए जा रहे हैं। आयुष्मान मित्र...
संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड धारकों को स्पेशल वार्ड बनाकर उपचार दिया जा रहा है। आयुष्मान मित्र जरुरतमंदों के कार्ड बना रहे हैं। चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. वंदना अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत नेत्ररोग विशेषज्ञ, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा चिकित्सालय में आने वाले गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन जिसमें रसौली एवं प्रसव निशुल्क किये जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी नंदिता सिंह ने बताया कि आयुषमान के मरीजों के लिये चिकित्सालय में अलग से स्पेशल वार्ड (सभी सुविधा से युक्त) बनाया गया है। आयुष्मान मित्र तैनात किये गये हैं जो योजना के अन्तर्गत आने वाले मरीजों एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के नये आयुषमान कार्ड बनवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।