Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराAvadhesh reached Kullu after walking 700 km from Ladakh

लद्दाख से 700 किलोमीटर पैदल चलकर कुल्लू पहुंचा अवधेश

कोसीकलां। गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए हजारों किलोमीटर लम्बी पैदल यात्रा पर निकले नगर निवासी अवधेश ने लद्दाख के आखिरी गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 May 2021 04:03 AM
share Share

कोसीकलां। गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए हजारों किलोमीटर लम्बी पैदल यात्रा पर निकले नगर निवासी अवधेश ने लद्दाख के आखिरी गांव थांग से पैदल यात्रा कर अब तक करीब 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर ली है। अवधेश अब कुल्लू पहुंच गया है।

ब्राहम्ण पुरी निवासी 29 वर्षीय अवधेश शर्मा लेह लद्दाख के आखिरी गांव थांग से 21 अप्रेल रामनवमी के दिन कन्याकुमारी तक के लिए 4250 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकला है। एक माह तीन दिन में अवधेश ने 700 किलोमीटर का सफर तय कर लिया और बह रविवार को कुल्लू पहुंच गया। अवधेश लद्दाख से मनाली के रास्ते में आने वाले 5 पास को पैदल पार करने वाला पहला इंसान है। लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंचा पास खारदुंगला पास, व दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा तंगलंग ला पास, लचुंगला पास, नकीला पास और हिमाचल प्रदेश का बारालाचा पास हैं। अटल टनल को पैदल पार करने वाला भी अवधेश एक मात्र पहला ट्रेकर है। फोन पर बातचीत में अवधेश ने बताया कि वह करीब 15 दिनों में कोसी पहुंच जाएगा। 15 दिन की कठिन चढ़ाई के बाद जैसे ही अवधेश का मोबाइल एक्टीवेट हुआ तो उसने पहली कॉल अपने माता-पिता को की। फोन पर अवधेश की आवाज सुन मां ललिता भावुक हो उठीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें