राहुल की हत्या में आरोपी अखिल पटना गिरफ्तार
Mathura News - लोटस ग्राउंड पार्किंग में हुई युवक की हत्या में था वांछित शादी समारोह में की
थाना गोविन्दनगर पुलिस ने 14 दिन पूर्व लोटस गार्डन की पार्किंग में युवक की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी अखिल पटना को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अभी आरोपी संजय शर्मा पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है। बताते चलें कि 17 नवंबर को शराब न लाने पर मसानी क्षेत्र में लोटस गार्डन की पार्किंग में विकास नगर, हाईवे निवासी राहुल गोस्वामी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि शनिवार को वह उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह तौमर पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में थे। सुबह करीब पौने 11 बजे डीएवी कालेज के गेट के समीप से राहुल की हत्या के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी अखिल पटना निवासी गोविन्दनगर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में वांछित चल रहा संजय शर्मा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 17 नवंबर की रात लोटस गार्डन में शादी समरोह था। अखिल, शुभम तथा संजय होटल की पार्किंग में शुभम की गाड़ी में शराब पी रहे थे, आरोप है कि गाड़ी के पास में खड़े राहुल को संजय ने बुला कर शराब लाने को कहा था। इस पर राहुल द्वारा मना करने पर संजय शर्मा द्वारा अन्य साथियों के कहने पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।