रंगोत्सव के लिए विभिन्न मंदिरों में होंगी व्यवस्थाएं
मथुरा। ब्रज में नौ दिवसीय रंगोत्सव के लिए मंदिरों में जमकर रंग बरसेगा। कोरोनाकाल अब लगभग पीछे छूट चुका है, अत: अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं के...
ब्रज में नौ दिवसीय रंगोत्सव के लिए मंदिरों में जमकर रंग बरसेगा। कोरोनाकाल अब लगभग पीछे छूट चुका है, अत: अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं के फिर से जुटने की उम्मीद है। इसी के दृष्टिगत प्रमुख आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
बुधवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों और विभिन्न मंदिरों के प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें ब्रज में मनाए जाने वाले रंगोत्सव को लेकर व्यवस्थाओं के दृष्टिगत विचार विमर्श हुआ। विभिन्न मंदिरों के प्रबंधन तंत्र के साथ चर्चा की गई कि कौन सी व्यवस्थाएं मंदिर प्रबंधन करेगा और कौन सी व्यवस्थाएं उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद करेगा। मंदिर प्रबंधन अपनी अपेक्षाओं से जिस प्रकार परिषद को अवगत कराएंग, उसी अनुसार व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। बैठक के संबंध में परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने बताया कि इस बार 22 से लेकर 30 मार्च तक रंगोत्सव का आयोजन होगा। ये कार्यक्रम बरसाना से प्रारंभ करेंगे, इसके बाद रावल, बल्देव, महावन गोकुल आदि सभी स्थानों पर आयोजन होंगे। प्रत्येक स्थान पर क्या क्या व्यवस्थाएं होनी हैं, इस पर विचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।