Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराApproval for 16 Crore Projects in Mathura-Vrindavan Development Authority Meeting

बरसाना के 29 गांवों को प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णयबरसाना के 29 गांवों को प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का प्रस्तावबरसाना के 29 गांवों को

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 12 Nov 2024 01:08 AM
share Share

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की सोमवार को आगरा में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में लगभग 16 करोड रुपये की लागत से होने वाले प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। बरसाना के 29 गांवों को प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्राधिकरण की सीमा विस्तार के साथ ही गोवर्धन और छाता क्षेत्र के तीन स्थानों पर कृषि योग्य भूमि को औद्योगिक भूमि में बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृत दी गई। बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के लिए रास्ता भी नौ मीटर के स्थान पर साढे सात मीटर चौड़ा हो सकेगा। बैठक में कोसीकलां शहर में ऐतिहासिक इमारत घंटाघर के पुनर्निर्माण का कार्य, मथुरा में गऊ घाट यमुना ब्रिज से सदर तिराहे तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, सदर तिराहे से टैंक चौराहे तक सड़क की चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, मथुरा परिक्रमा मार्ग पर वॉल पेंटिंग का कार्य, गोवर्धन चैराहे से राधा गुलमोहर सोसायटी तक आरसीसी नाले के सुदृढ़ीकरण का कार्य, यमुना ब्रिज से कृष्णापुरी तिराहे के मध्य निर्मित सड़क पर दो पुलियों की चौड़ीकरण का कार्य एवं मथुरा स्थित जवाहर बाग में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण कार्य की प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

प्राधिकरण द्वारा निर्मित/विकसित तथा स्वीकृत की गयी कॉलोनियों का चरणबद्ध रूप से नगर निगम/स्थानीय निकाय को हस्तांतरित करने के विगत बैठक में निर्देश दिए गये थे। अभी तक लगभग 175 कॉलोनियां हस्तांतरित करने पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने कहा कि जिन कॉलोनियों का आन्तरिक विकास कार्य पूर्ण नहीं हुए, उनकी ईडीसी जब्त कर रेरा पंजीकरण निरस्त कराने हेतु कार्रवाई करें। गोवर्धन में अवशेष 15 गोल्फकार्ट के संचालन करने हेतु पुनः निविदा जारी करने के निर्देश दिए गये।

अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन न दें

प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण रोके जाने हेतु समुचित ड्रोन सर्वे न कराये जाने पर कमिशनर ने नाराजगी व्यक्त की। सभी वैध/अवैध कॉलोनियों की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनैक्शन न जारी किए जाने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण अधिकारियो ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कुल 296 नोटिस जारी किए गये जिसमें 55 प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की गयी। ध्वस्तीकरण के 232 आदेशों के सापेक्ष 44 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन की लचर कार्रवाई को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जताई।

25 नवंबर से हो हनुमत विहार का ड्रा

प्राधिकरण की हनुमत विहार योजना का ड्रा आंवटन हर हाल में 25 नवंबर से कराने अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय करने तथा इसके उपरांत गोविन्द विहार योजना के भूखण्डों का आंवटन कराने के निर्देश दिए।

होली से पहले हो जाएं कार्य

कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बरसाना क्षेत्र में जितने भी कार्य जा रहे हैं उन्हें होली त्योहार से पूर्व हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। वॉल पेंटिंग, लाइटिंग और फसाड लाइटिंग की डिजाइन स्वीकृत करने के बाद में ही कार्य कराया जाए। छटीकरा रोड पर लगाए गए स्कल्पचर के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो तथा आसपास प्लांटेशन विकसित करने के निर्देश दिए। पिंक टॉयलेट का समुचित संचालन किया जाए। अनुचित गतिविधि न हो एवं कपड़े तार पर लटके नहीं होने चाहिए।

लाइट एंड साउंड शो में देरी पर एजेंसी पर जुर्माना

जवाहर बाग में लाइट एंड साउंड शो प्रोजेक्ट में देरी होने पर अनुबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए तथा वेस्ट टू वंडर पार्क को हर हाल में नवंबर माह के अंत तक शुरू करने अन्यथा अनुबंधित एजेंसी को काली सूची में डालने के कड़े निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें