Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAll India Shri Brijstha Maithil Brahmin Conference Hosts National Conference and Mass Wedding Ceremony

राष्ट्रीय सम्मेलन व विवाह समारोह सम्पन्न

Mathura News - अखिल भारतीय श्री बृजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन ने एक राष्ट्रीय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। इसमें मेधावी छात्रों और समाज की विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 1 March 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय सम्मेलन व विवाह समारोह सम्पन्न

अखिल भारतीय श्री बृजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन शाखा ने राष्ट्रीय सम्मेलन व सामूहिक विवाह समारोह किया। इसमें समाज की विभूतियों व मेधावी छात्र-छात्राओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगाधर पाठक मैथिली पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहें। गणेश चंद्र शर्मा ने कहा सनातनी को ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए। ब्राह्मण महासभा के सचिन राजेश पाठक ने कहा समाज को संकुचित मानसिकता त्यागनी चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं शाखा अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने धन्यवाद व्यक्त किया। संचालन दयाशंकर शर्मा ने किया इसमें एक जोड़े का विवाह कराया। इसमें सोहनलाल शर्मा, नारायण शर्मा, बीएल शर्मा, सीपी बृजमोहन शर्मा, उपेंद्र झा, केएस शर्मा, गया प्रसाद शर्मा, अनिल शर्मा, बद्री दयाल मिश्रा, तोताराम शर्मा, सुरेश चंद्र मिश्रा, चेतन शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें