इसे लाइव पर न लगायें : तीन माह बाद आगरा रिंग रोड पर फर्राटा भरेंगे वाहन
विमल ठाकुरइसे लाइव पर न लगायें : तीन माह बाद आगरा रिंग रोड पर फर्राटा भरेंगे वाहनइसे लाइव पर न लगायें : तीन माह बाद आगरा रिंग रोड पर फर्राटा भरेंगे वा
क्षेत्र से एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले उत्तरी बाईपास का निर्माण आगले तीन माह में पूरा हो जाएगा। इस पर फरवरी 2025 से सभी छोटे बड़े वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे। इससे हाईवे के साथ आगरा शहर के जाम को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं आगरा का रिंग रोड पर भी इस दौरान काम पूरा हो जाएगा। दिल्ली-आगरा हाईवे के रैपुरा जाट पर दक्षिणी बाईपास का निर्माण कराकर ग्वालियर हाईवे को देवरी के समीप जोड़ा गया था। इसके बाद अब यहीं रैपुरा जाट से उत्तरी बाईपास बनाकर यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ा जा रहा है। इससे एक्सप्रेस वे तक पहुंच आसान हो जाएगी। इसका निर्माण फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। वहीं ग्वालियर हाईवे के देवरी से ताज एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भी आगरा इनर रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण भी फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आगरा शहर के चारों ओर रिंग रोड पूरा हो जाएगा। इसके बाद छोटे-बड़े वाहनों को आगरा शहर के जाम में फंसने की जगह इन बाईपास से कहीं भी निकाला जा सकेगा। इनके निर्माण के बाद आगरा शहर के साथ दिल्ली आगरा हाईवे को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। अभी तक क्षेत्र के लोगों को दिल्ली, नोएडा जाने के लिये मथुरा के राया कट और लखनऊ जाने के लिये आगरा के जाम में होकर छलेसर तक जाना हेाता था। रिंग रोड बनने से रैपुराजाट से ही रिंग रोड से नोएडा एक्सप्रेस वे एवं लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच जाएंगे।
परियोजना का 70 प्रतिशत से ज्यादा काम लगभग पूरा हो चुका है। शेष कार्य तेज गति के साथ चल रहा है। इसे फरवरी 2025 में आगरा के रिंग रोड पर वाहनों का आवागमन निर्बाध सुचारू हो जाएगा।
-आशीष कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक, निर्माणदायी कंपनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।