Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराAccused of selling land by hiding facts report filed

तथ्य छिपाकर जमीन बेचने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

मांट। थाना मांट में पीडि़त ने नामजद के खिलाफ धोखाधडी करते हुए तथ्य छिपा कर दोबारा जमीन का इकरारनामा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 12 Dec 2019 07:28 PM
share Share

थाना मांट में पीड़ित ने नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए तथ्य छिपा कर दोबारा जमीन का इकरारनामा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।बुधवार को सुरीर थाना क्षेत्र के गांव इरोली जुन्नारदार निवासी इंद्रजीत ने मांट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया कि मांट क्षेत्र के गांव बिवावली के खंड अंधियार निवासी करुआ पुत्र शिव चरण से चार वर्ष पूर्व जमीन के दो इकरारनामा कराए थे। आरोप है कि पर कई बार बैनामा के लिये नोटिस देने के बाद भी जब करुआ बैनामा करने को तैयार नहीं हुआ। इसको लेकर पीडित को शक हुआ तो पीड़ित इंद्रजीत ने उस जमीन की खतौनी निकलवाई तो वह दंग रह गया। खतौनी से उसे मालूम हुआ कि जिस जमीन का उसके नाम इकरारनामा किया गया है, उसी जमीन का करुआ आठ वर्ष पूर्व अपने भाई बृज मोहन के नाम इकरारनामा कर चुका था। पुलिस ने पीड़ित शिवचरण की तहरीर के आधार पर नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें