नाले में गिरे युवक की सिल्ट में फंसने से मौत
Mathura News - कोसीकलां। थाना अंतर्गत नगर निवासी युवक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गोशाला के पास बने नाले में गिरकर सिल्ट में फंस गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई।...
कोसीकलां। थाना अंतर्गत नगर निवासी युवक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गोशाला के पास बने नाले में गिरकर सिल्ट में फंस गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। स्थानीय लोगों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि अगर नाले पर पुलिया बनी होती तो शायद युवक की मौत न होती।
नगर के हरदेव गंज निवासी गुलाब पुत्र स्व. दौलतराम रविवार सुबह किसी कार्य से हाईवे स्थित कॉलोनी में गया था। सुबह करीब छह बजे वह अनाज मंडी होते हुए वापस अपने घर की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में गोशाला के पास भातू कॉलोनी में नाले पर बनी अस्थाई पुलिया के पास पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने उसमें टक्कर मार दी। इसके चलते वह नाले की टूटी पुलिया को क्रास करते हुए नाले में जा गिरा। इसमें सिल्ट होने के कारण युवक बुरी तरह से सिल्ट में फंस गया। इसकी जानकारी वहां होकर गुजर रहे लोगों को हुई तो कॉलोनीवासियों को बुलाकर उनकी मदद से उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई कृष्ण गोपाल ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थाना कोसीकलां में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कॉलोनी वालों का कहना है कि अगर नाले पर पुलिया बनी होती और नाला साफ होता तो युवक की मौत न हुई होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।