Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुरा75 found corona positive including hospital doctor

अस्पताल के चिकित्सक समेत 75 मिले कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सक समेत 75 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जेल में दवा वितरण किया गया। होम आइसोलेशन मरीजों का हाल टीम ने जाना। इधर संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल एवं होम आइसोलेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 27 Aug 2020 03:33 AM
share Share

चिकित्सक समेत 75 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जेल में दवा वितरण किया गया। होम आइसोलेशन मरीजों का हाल टीम ने जाना। इधर संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल एवं होम आइसोलेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल के एक चिकित्सक सेवा देते हुए संक्रमित हो गए। वृंदावन, दलौता, छाता गोविन्द नगर, श्री निकेतन राधा निवास वृंदावन, मासूम नगर महोली, रिफाइनरी नगर, मांट, नंदगांव, कैलाश नगर, श्रीनाथ अपार्टमेंट आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं। निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा गत देर रात भी स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट मिली है। जेल एवं अन्य क्षेत्रों में भी संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल एवं होम आइसोलेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। एंबुलेंस से मरीज शिफ्ट किए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों की संख्या बढ़कर 2039 हो गई है। इधर आरआरटीम के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह के निर्देशन में टीम ने जेल में संक्रमितों को दवा वितरण किया और अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही टीम ने होम आइसोलेशन मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जाना और पूछताछ की कि कोई परेशानी तो नहीं है। डॉ. गोपाल, डॉ. मानपाल आदि चिकित्सक फील्ड में सक्रिय रहे। सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने समीक्षा की।

दो-तीन कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को दो-तीन कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दो संक्रमितों को खोजबीन कर उन्हें कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें