Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura News72 08 percent voting in Mathura in panchayat elections

पंचायत निर्वाचन में मथुरा में हुआ 72.08 प्रतिशत मतदान

Mathura News - मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में गुरुवार को जनपद में 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि इस बीच बरसाना में प्रधान प्रत्याशियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 30 April 2021 03:42 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में गुरुवार को जनपद में 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि इस बीच बरसाना में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गोलीबारी, कोसीकलां में मारपीट और फरह में भी छिटपुट स्थानों पर झड़प के बीच मतदान हुआ। हालांकि अन्य किसी स्थान से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

गुरुवार को निर्धारित समय सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। शुरुआत के तीन चार घंटे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चलता रहा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच बरसाना के नहारा गांव में दो प्रधान प्रत्याशियों के बीच गोलियां चल गयीं। इसमें एक प्रत्याशी के पांच समर्थक और दूसरे प्रत्यशी के पुत्र सहित सात लोग घायल हो गए। गांव में सुरक्षा के लिए पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। इसी प्रकार कोसीकलां क्षेत्र में भी मतदान के दौरान दो स्थानों पर मारपीट की घटना सामने आयी हैं। फरह में भी कुछ स्थानों पर हल्की झड़प की सूचना मिली। जबकि अन्य स्थानों पर शांतिपर्ण ढंग से मतदान हुआ। जिन स्थानों पर शाम को मतदान कें द्रों पर प्रवेश किए मतदाताओं की अधिक संख्या थी, वहां मतदान काफी देर तक चला। यही कारण है कि मतदान शाम 6 बजे तक निर्धारित था, लेकिन कई केंद्रों पर इसके बाद भी मतदान चलता रहा। गुरुवार को जनपद में कुल 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ। आईजी नवनीत अरोड़ा ने भी महावन तहसील स्थित बल्देव ब्लॉक के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों के समीप लोगों की अनावश्यक भीड़ को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बिना मास्क के यहां पर वोट न डालें और किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सतर्क रहें।

देर शाम कई आरओ के मोबाइल स्विच ऑफ, अधिकारी परेशान

विकास खंड स्तर पर लगाए गए आरओ मतदान की स्थिति जिला मुख्यालय को भेज रहे थे। लेकिन मतदान के बाद कुछ आरओ के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। कुछ ने कॉल डायवर्ट कर दी तो कुछ आरओ डिटेल तैयार होने की बात कह दी। इसका परिणाम यह हुआ कि जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम को रात तक सूचनाएं मिलने में दिक्कतें हुईं। मुख्यालय से बार बार फोन किए जाने के बावजूद कई आरओ ने समय से सूचनाएं नहीं भेजीं।

जनपद में हर दो घंटे में मतदान का प्रतिशत

सुबह 9 बजे - 9.52

सुबह 11 बजे - 23.97

दोपहर 01 बजे - 37.72

दोपहर 03 बजे - 52.22

शाम 05 बजे - 63.61

शाम 06 बजे - 72.08

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें