हेल्थ वर्कर सहित 64 कोरोना पॉजिटिव
मथुरा। शहर और देहात में हेल्थ वर्कर सहित 64 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों को होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की...
शहर और देहात में हेल्थ वर्कर सहित 64 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों को होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंडी चौराहा, वेस्ट प्रताप नगर, गोवर्धन में अधिक केस मिले हैं।
सीएमओ कार्यालय को मिली रिपोर्ट के अनुसार जगन्नाथपुरी, एमआर नगर, वृंदावन, चन्द्रपुरी धौलीप्याऊ, गांधी नगर, राया, बलदेव, कोसी, डायबिल नगर, महाविद्या कॉलोनी, निजी मेडिकल कॉलेज, राल, नगला उदय सिंह, नगला कल्लू, नगर हवालात, इन्दूपुरम, कृष्णानगर, राधावैली, मोतीकुंज, लाल दरवाजा, पशु हॉस्पिटल राया, रेलवे कॉलोनी, सिविल लाइन, औरंगाबाद क्षेत्र, हनुमान नगर, मांट, जावरा, मुकदमपुर, रिठौरा, मंडी चौराहा क्षेत्र, वेस्ट प्रताप नगर, नगला बीच रायपुर, जटौरा, गोवर्धन आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव मिले हैं। बीमारी की चपेट में बच्चे भी आने लगे हैं। इधर आरआरटीम के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने शहरी क्षेत्र में भ्रमण किया। अन्य स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जानकारी करते रहे। विभागीय कार्यों को कंप्यूटर सिस्टम पर अपलोड कराया जाता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।