ललित किशोरी देव जू का आविर्भाव महोत्सव मनाया
हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट में शनिवार को स्वामी ललित किशोरी देव जु महाराज का 323वां आविर्भाव महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश पाठक और मुकेश सारस्वत ने हरिदासी संतों की भक्ति परंपरा की...
हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट एवं हरिदासीय रसो उपासना पीठ ललित कुंज परिक्रमा मार्ग में शनिवार को स्वामी ललित किशोरी देव जु महाराज का 323वां आविर्भाव महोत्सव धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि नगर निगम के अपर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक एवं उप सभापति मुकेश सारस्वत ने कहा कि हरिदासी संतों की भक्ति परंपरा सबके लिए आदर्श है। महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जु ने कहा कि ललित किशोरी देव जु महाराज स्वामी हरिदास के अवतार थे। स्वामीजी की रसनीति को प्राप्त करने के लिए इनकी वाणी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि इसमें संत, प्रबुद्धजन, गरीब, असहाय, नेत्रहीन, विधवा माताओं की सेवा की गई। इससे पूर्व ठाकुर श्रीराधा ललित बिहारी की मंगलाचरण आरती एवं समाजगायन हुआ। इस दौरान दिनेश शर्मा, छाया गौतम, आचार्य बद्रीश, कुंजबिहारी बाबा, हनी अग्रवाल, यश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, पप्पू, बिहारीदास बाबा, विष्णु शास्त्री आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।