Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुरा21-Year-Old Student Commits Suicide in Kota After NEET Exam Failure

नीट में असफल होने पर बरसाना के छात्र ने कोटा में फांसी लगा दी जान

बरसाना थाना क्षेत्र के गांव मानपुर के 21 वर्षीय छात्र परशुराम ने राजस्थान के कोटा में नीट परीक्षा में असफलता के कारण आत्महत्या कर ली। वह तीन साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। रिजल्ट के बाद वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 5 Sep 2024 08:03 PM
share Share

बरसाना थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी 21 वर्षीय छात्र ने बुधवार रात को राजस्थान के कोटा में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र पिछले तीन साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। चयन न होने पर तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मानपुर गांव निवासी खचेरमल राजमिस्त्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा परशुराम (21) साल 2020 में कोटा में मेडिकल परीक्षा (नीट) की तैयारी करने के लिए गया था। वह कोटा के जवाहर नगर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। इस बार परशुराम ने दूसरी बार नीट दिया था, जिसमें उसके 647 नंबर आए थे। परिजनों ने बताया कि रिजल्ट के बाद वह काफी उदास था। फोन पर उसने पिता को बताया कि रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। बेटे को उदास देखकर पिता ने उसे घर आने के लिए कहा था।

रुधे हुए गले से पिता खचेरमल ने बताया कि परिवार वाले परशुराम के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत की खबर आ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें