1192 कन्टेनमेंट जोन में युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन
मथुरा। मथुरा-वृंदावन के 1192 कन्टेनमेंट जोन में 23 हजार से अधिक मकानों के सेनेटाइजेशन में नगर निगम की टीमें जुटी हुई...
मथुरा-वृंदावन के 1192 कंटेनमेंट जोन में 23 हजार से अधिक मकानों के सेनेटाइजेशन में नगर निगम की टीमें जुटी हुई हैं। सुबह व शाम दोनों वक्त सेनेटाइजेशन व सफाई कराई जा रही है। यही नहीं मुख्य मार्गों पर भी नगर निगम की मशीनों से बड़े पैमाने पर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। नगर आयुक्त अनुनय झा स्वयं सेनेटाइजेशन व सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, ताकि कहीं भी कोई कमी न रहे।
गुरुवार को नगर निगम की टीमों ने बड़ी मशीनों से वृन्दावन के गोधलिपुरम, कैलाश नगर, परिक्रमा मार्ग, बॉकेबिहारी मार्केट, लोई बाजार, अटल्ला चुंगी से चुंगी चौराहा तक, गुरूकुल रोड तथा मथुरा-स्टेट बैंक चौराहा, भरतपुर गेट, चौक बाजार, द्वारिकाधीश मन्दिर, छत्ता बाजार, होलीगेट, विकास बाजार, डैम्पीयर नगर, डीग गेट, आर्य समाज रोड, जनरलगंज, कृष्णापुरी तिराहा, सदर चौराहा,भूतेश्वर से कृष्णा नगर, गोवर्धन चौराहा, श्रीजी बाबा स्कूल तक, मंडी चौराहा, बिजली घर, बीएसए रोड, महोली रोड, हाईवे तक यमुनापार पुल से लक्ष्मी नगर, नगर निगम सीमा सौय्यद तक, बायीं ओर सैय्यद से दूसरी और दाऊजी तिराहे तक, यमुनापार थाना की ओर मुख्य बाजार तक, गोकुल रेस्टोरेन्ट, मसानी चौराहा, रुपम टाकीज, गोविन्द नगर, श्रीकृष्णा जन्मस्थान, लक्ष्मी नगर हाईवे तक सेनेटाइजेशन कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।