Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura News112 82 lakh new bus stand to be built by Naujheel

112.82 लाख से नया बनेगा नौहझील का बस स्टैंड

Mathura News - मथुरा। यूपी रोडवेज के निदेशक मंडल ने नौहझील के जर्जर बस स्टैंड को नया बनाने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए 112.82 लाख की धनराशि मंजूर किये गए हैं। प्रदेश सरकार की आश्वासन समिति की विगत महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 13 Feb 2020 05:49 PM
share Share
Follow Us on
112.82 लाख से नया बनेगा नौहझील का बस स्टैंड

यूपी रोडवेज के निदेशक मंडल ने नौहझील के जर्जर बस स्टैंड को नया बनाने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए 112.82 लाख की धनराशि मंजूर किये गए हैं। प्रदेश सरकार की आश्वासन समिति की विगत महीने लखनऊ में बैठक हुई थी। उस बैठक में समिति के चेयरमैन और मांट क्षेत्र के विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने नौहझील के बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराने की मांग की थी। विधायक की मांग को पूरा करने के लिए परिवहन निगम के निदेशक मंडल ने फैसला कर लिया है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राज शेखर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके शुक्ला ने हिंदुस्तान से बात करते हुए नए बस स्टैंड की इमारत में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भेजने की राय जाहिर की। नौहझील का बस स्टैंड नया बनने और उससे बड़े पैमाने पर रोडवेज की बसों का संचालन होने पर मथुरा, अलीगढ़, हरियाणा, पलवल, होडल, आदि क्षेत्रों के लाखों लोगों को लाभ मिल सकेगा। बड़े स्तर पर बस संचालन होने और पार्किंग बनने से निगम की आय भी बढ़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें