गोकुल के एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित 11 कोरोना संक्रमित
Mathura News - मथुरा। गोकुल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित कोरोना के 11 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बिजलीघर और वासुदेव कालोनी आदि स्थानों पर...
गोकुल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित कोरोना के 11 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में कस्बे के मुख्य बाजारों, 220 बिजलीघर और वासुदेव कालोनी आदि स्थानों पर सेनेटाइजेशन कराया गया। प्रमुख गलियों और बाजारों में ब्लीचिंग पावडर भी डलवाया गया।
गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित और महावन उपजिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी ने कोरोना से बचाव पर आवश्यक कदम उठाए। एसडीएम ने कहा है कि केस बढ़ने पर सरकार की जो गाइडलाइन हैं, उनको सख्त किया जाएगा। बाहर से जो तीर्थयात्री गोकुल के मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं, उन मंदिरों में थर्मल स्किन, सेनिटाइजर और मास्क आदि अनिवार्य किए जाएंगे। अगर कोई भी मंदिर प्रबंधन सरकार की गाइड लाइनों का अनुपालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोकुल में एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोना निकला है। इस परिवार को केडी मेडिकल कालेज में शिफ्ट कर दिया गया है। गुजरात से आई वैशाली बेन पटेल और सुनील भाई को भी केडी मेडिकल कलेज में रखा गया है। गोकुल बिजलीघर पर दो जेई होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। जो दो अन्य पॉजिटिव केस मिले हैं, वह बाहर के तीर्थयात्री थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।