Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura News10-Year Sentence for Abductor and Rapist Under POCSO Act

किशोरी से दुराचार करने वाले को 10 वर्ष का कारावास

Mathura News - अदालत ने 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगायाअदालत ने 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद किशोरी को बहल-फुसला कर भगा ले जाने और

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 1 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी से दुराचार करने वाले को 10 वर्ष का कारावास

किशोरी को बहल-फुसला कर भगा ले जाने और दुराचार करने वाले को एडीजे अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट द्वितीय ब्रिजेश कुमार की अदालत ने 10 वर्ष के कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। शासन की ओर से मुकदमे की पैरवी सहायक शासकीय अधिवक्ता सुभाष चतुर्वेदी व विशेष लोक अभियोजक रामपाल सिंह द्वारा की गई। रिफाइनरी थाना क्षेत्र की कालोनी में रहने वाली किशोरी 17 फरवरी 2014 की रात को करीब 8 बजे अपनी सहेली के साथ ब्यूटी पार्लर जाने की बात कह कर घर से निकली थी। इसके बाद से किशोरी का कोई पता नहीं चला। परिजन उसकी तलाश में जुटे तो कुछ लोगों के माध्यम से पता चला कि किशोरी को धीरू उर्फ धीरेन्द्र पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम सारस थाना राया के साथ जाते हुए देखा गया। इस पर किशोरी के पिता ने धीरू उर्फ धीरेन्द्र के खिलाफ रिफाइनरी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी को रिफाइनरी पुलिस ने धीरू के कब्जे से बरामद किया था। पुलिस ने किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया तो उसके साथ दुराचार किए जाने की पुष्टि हुई। किशोरी ने अपने बयान में बताया था कि धीरू उसे बेचने की बात करता था। पुलिस ने धीरू के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। मुकदमे की सुनवाई एडीजे अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट द्वितीय ब्रिजेश कुमार की अदालत में हुई। विशेष लोक अभियोजक रामपाल सिंह ने बताया कि अदालत ने धीरू को किशोरी के साथ दुराचार करने का दोषी करार देते हुए दस वर्ष के कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। अभियुक्त जमानत पर था। निर्णय सुनाए जाने के बाद अदालत ने उसका सजाई वारंट बना उसे सजा भुगतने के लिए जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें