Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराLaying tiranga on ground sitting wearing shoes and slippers then started playing cards video goes viral

जमीन में बिछाया तिरंगा, जूता-चप्पल पहनकर बैठे, फिर खेलने लगे ताश, वीडियो वायरल

78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में ही बड़े धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर गांवों तक शान से तिरंगा फहराया गया। लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तिरंगे का साफ अपमान होते दिख रहा है। वायरल वीडियो यूपी के मथुरा जिले का बताया जा रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में ही बड़े धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर गांवों तक शान से तिरंगा फहराया गया। लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तिरंगे का साफ अपमान होते दिख रहा है। वायरल वीडियो यूपी के मथुरा जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोगों ने तिरंगे को जमीन में बिछा रखा और उसके बाद उस पर चप्पल-जूते पहनकर ताश खेल रहे हैं। झंडे पर बैठकर ताश खेलने वाले लोगों में एक व्यक्ति सरकारी स्कूल का शिक्षक बताया जा रहा हैँ। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो लक्ष्मीनगर थाना क्षेत्र के जमुना पार का है। ये वीडियो इसी साल 26 जनवरी 2024 को बनाया गया है। वीडियो में चार लोग दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने जमीन पर तिरंगा बिछा रखा है और उस पर चप्पल-जूता पहनकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं। ताश खेलने के दौरान किसी ने वायरल वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। 

वीडियो को जिसने भी देखा वही आक्रोशित हो गया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगा। जानकारी के अनुसार राष्ट्रध्वज पर बैठकर ताश खेलने वाले में से एक व्यक्ति सहायक अध्यापक है। वह लक्ष्मीनगर कन्या पाठशाला में ही तैनात है। वहीं दूसरा व्यक्ति बिजली विभाग के एसडीओ का वाहन चालक बताया जा रहा है। बाकी दोनों स्थानीय लोग हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें