Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराHuge crowd at Banke Bihari temple devotee from Haryana died due to suffocation

बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से हरियाणा के एक श्रद्धालु की मौत

वृंदावन स्थित ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते लोगों का दम घुटने लगा। एक श्रद्धालु मंदिर में भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

dinesh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 04:27 PM
share Share

रक्षाबंधन से एक दिन पहले वृंदावन स्थित ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते लोगों का दम घुटने लगा। एक श्रद्धालु मंदिर में भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। वह सांस नहीं ले पा रहा था। श्रद्धालु को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है। इससे एक दिन पहले ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर में हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गांव शाहबाद निवासी 68 वर्षीय मानचंद पुत्र गोंदीराम भी परिचितों के साथ ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आए थे। मंदिर के अंदर भीड़ अधिक होने के कारण उनको सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। अचानक से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गए। सुरक्षाकर्मी उन्हें मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों के पास लेकर गए, जहां से सौ शैय्या अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। मानचंद के साथ आए पवन कुमार शर्मा और पुलिसकर्मी मंदिर पर उपस्थित एम्बुलेंस के जरिये करीब 10:30 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई हो सकती है।

बिहारीजी मंदिर पर तैनात दरोगा की बिगड़ी तबीयत

बांकेबिहारी मंदिर पर भीड़ के कारण श्रद्धालुओं के दम घुटने और बेहोश होने की घटनायें आये दिन सामने आ रही हैं, लेकिन शनिवार की रात मंदिर की सुरक्षा में तैनात दारोगा की भी तबीयत बिगड़ गई। मंदिर के गेट नम्बर एक पर तैनात उप निरीक्षक प्रेम कुमार का अचानक बीपी और शुगर लेवल डाउन हो गया जिससे वह बेहोशी की हालत में आ गये। पास ही में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और सुरक्षागार्डों की मदद से मंदिर परिसर में मौजूद डॉक्टरों की टीम के पास ले जाया गया। प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टरों ने सौ शैय्या हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। गंभीर स्थिति होने के चलते सौ शैय्या हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिये रेफर कर दिया, जिसके बाद उन्हें आगरा न ले जाकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ ले जाया गया। रविवार की दोपहर तक उन्हें राहत प्रदान हुई।

10 दिन पहले बिगड़ी थी छह श्रद्धालुओं की तबीयत

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में लोगों के बेहोश होने की खबर पहले भी कई बार आ चुकी हैं। जरूरत से ज्यादा लोगों के पहुंचने से मंदिर में दबाव कम हो जाता है जिसके कारण लोग बेहोश हो जाते हैं। 10 दिन पहले भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी। हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर उमड़ी भीड़ में छह श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी। मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ का दबाव न झेल पाने के कारण श्रद्धालु बेसुध हो गये थे, जिन्हें उपचार दिया गया। हरियाली तीज पर बिहारीजी के दर्शन करने के लिये मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें