Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Massive fire broke out in Lucknow factory created panic

लखनऊ के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, 7 दमकल बुझाने में जुटी

  • राजधानी लखनऊ में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम में आग लग गई। आग की लपट देख अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए सात दमकम की गाड़ियां लगी हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, 7 दमकल बुझाने में जुटी

लखनऊ में भीषण आग लग गई। नादरगंज स्थित महेश फैक्ट्री के स्टोर रूम में सुबह तड़के आग लग गई। देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम में आग फैल गई। आग की लपटें विकराल हो गईं। इस विकराल आग को देखकर अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने सात दमकल की मदद से छह घंटे से आग बुझाने में जुटे हैं। आग विकराल है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग की घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नादरगंज स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में महेश नमकीन की फैक्ट्री है। सोमवार तड़के करीब तीन बजे फैक्ट्री से धुआं और आग की लपटें निकलते देख कर कर्मचारियों के होश उड़ गए। कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। पर देखते ही देखते आग और विकराल हो गई। इसके बाद तत्काल कर्मचारियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह हो दमकल के साथ पहुंच गए। आग की भयावहता देख एफएसओ आलमबाग, हजरतगण फायर स्टेशन से चार दमकल और बुला ली। दमकम की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुट गईं। सात दमकल की गाड़ियां छह घंटे से आग पर काबू पाने के लिए छुटी हैं। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत कोई सूचना अभी तक नहीं है।

एफएसओ फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लगी है। स्टोर रूम में लकड़ी व पॉलिथीन अधिक मात्रा में होने से आग तेजी से फैली। आग बुझाई जा रही है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, घटनास्थल पर मची चीख पुकार
अगला लेखऐप पर पढ़ें