Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Married woman leaves husband and goes to court to marry her lover in meerut

पति को छोड़ प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने पहुंची विवाहिता, परिजनों ने कचहरी में ही युवक की कर दी पिटाई

  • मेरठ में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। परिजनों ने प्रेमी की कचहरी में ही जमकर पिटाई कर दी। वहीं, प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका ने हंगामा किया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ के कचहरी में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। परिजनों ने प्रेमी की कचहरी में जमकर पिटाई की। प्रेमी की पिटाई होते देख प्रेमिका ने कचहरी में हंगामा कर दिया। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। मेडिकल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

मेडिकल क्षेत्र में जागृति विहार निवासी युवती की शादी 24 अप्रैल को हुई है। शादी के बाद वह मायके में परिजनों से मिलने आई। इसी दौरान 15 अगस्त को वह घर से गायब हो गई। विवाहिता के पिता ने मेडिकल थाने में जैदी फार्म सोसाइटी निवासी आफिस खान के खिलाफ विवाहिता के अपहरण व जबरन धर्म परिवर्तन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मेडिकल पुलिस व विवाहिता के परिजन उसे तलाश रहे थे। शनिवार को मेडिकल पुलिस व विवाहिता के परिजनों को सूचना मिली कि दोनों कचहरी में कोर्ट मैरिज करने पहुंच रहे हैं। मेडिकल पुलिस और परिजनों ने प्रेमी युगल की घेराबंदी कर दी।

दोपहर में जैसे ही दोनों कचहरी पहुंचे वहां पहले से तैनात मेडिकल पुलिस व विवाहिता के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। इस पर विवाहिता ने शोर मचा दिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की। मेडिकल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। मेडिकल पुलिस का कहना है कि विवाहिता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवाहिता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

परिजन बोले, कराना चाह रहा था धर्म परिवर्तन

महिला के परिजनों का कहना कि आसिफ नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म सोसाइटी में रहता है। उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है। वह उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा है। इसलिए उसने विवाहिता का अपहरण किया। वहीं, विवाहिता ने कहा कि वह प्रेमी के साथ रहेगी।

मुख्यमंत्री से की शिकायत

हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने इस मामले में शिकायत मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक आसिफ सैफी पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। उसने पहले ही दो शादियां कर रखी हैं। अब वह विवाहिता को बहला फुसलाकर तीसरी शादी करना चाह रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें