पति के ममेरे भाई से हुआ विवाहिता को प्यार, रास्ते से हटाने को रची खौफनाक साजिश
उत्तर प्रदेश के इटावा में पति के ममेरे भाई से ही विवाहिता को प्यार हो गया। इस पर विवाहिता ने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। ममेरे भाई को अपनी साजिश में शामिल किया और साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी।
उत्तर प्रदेश के इटावा में पति के ममेरे भाई से ही विवाहिता को प्यार हो गया। इस पर विवाहिता ने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। ममेरे भाई को अपनी साजिश में शामिल किया और साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। दो दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया तो परिजनों के साथ ही पूरा गांव सन्न रह गया। विवाहिता के अनुसार पति उसके ऊपर जुल्म ढा रहा था। बिना वजह मारता-पीटता था। बढ़पुरा पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि शनिवार चार जनवरी को बढ़पुरा इलाके में सुनवारा बाईपास रोड पर आगरा के बाह में एक डॉक्टर के यहां काम करने वाले 35 साल के मनोज राजपूत का शव यमुना पुल से करीब एक किलोमीटर मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर मिला था। पांच जनवरी को इस बाबत मनोज के पिता तहसीलदार ने बढ़पुरा थाने पर मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके बेटे को राहुल और रोहित ने अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी है। बुजुर्ग ने अपनी पुत्रवधू मधू पर हत्या करवाने ओर शव छिपाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। रोहित ने बताया कि वह रिश्ते में मनोज का ममेरा भाई लगता है जिस कारण उसका घर आना-जाना लगा रहता था। इसी के चलते उसका मनोज की पत्नी से पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग हो गया था। मनोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता और परेशान करता था। इसी कारण से उसकी पत्नी ने मनोज की हत्या करने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रूपये देने की बात कही और उसे 15000 रूपये एडवान्स दे दिये थे।
तीन जनवरी की रात को वह अपने भाई राहुल और मनोज की पत्नी के साथ मनोज को भी नुमाइश दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया था। मनोज को शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो उसके सिर पर ईंट से कई बार करके उसकी हत्या कर दी। शव को यमुना में बहाने के लिये मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहे थे कि तभी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई। इससे उसका शव यमुना पुल से करीब एक किलोमीटर पहले मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर गिर गया और हम लोग वहां से भाग गए।
हत्यारोपियों की निशादेही के आधार पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की गई। पुलिस ने मनोज की हत्या के मामले में उसकी पत्नी के प्रेमी राहुल ओर उसके भाई रोहित एवं मनोज की पत्नी मधु को गिरफ्तार कर लिया है।