Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Married woman absconded with her boyfriend taking jewelry and three year old child

लाखों रुपये के जेवर और तीन साल के बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, थाने पहुंचकर पति ने दी तहरीर

  • बहराइच में एक विवाहिता आधी रात लाखों रुपये के गहने और तीन साल के बच्चे को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। अगली सुबह जब महिला पर नहीं मिली तो थाने पहुंचकर पति ने तहरीर दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बहराइच में एक विवाहिता लाखों रुपये के गहने-नकदी और तीन साल के बच्चे को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। अगली सुबह जब ससुरालजन के लोग सोकर उठे तो विवाहिता को घर में न देख चितिंत हुए। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता न चला तो पति थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्ज कराई। उधर पुलिस भी मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई।

ये मामला पयागपुर का है। पीड़ित पति ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे परिवार के लोग सो रहे थे। तभी उसकी उसकी पत्नी जेवर, कपड़ा नकदी और 3 साल के बच्चे को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। रविवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो वह गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित पति रविवार दोपहर थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। इस मामले में चौकी प्रभारी खुटेहना नितिन उपाध्याय ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है।

शादी का झांसा देकर प्रेमी ने बनाया संबंध

देवरिया में एक प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया। शिकायत मिलने पर रविवार को पुलिस ने युवक को उसके घर से हिरासत में ले लिया। तरकुलवा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसके गांव का ही रहने वाला एक युवक ने 3 साल पहले शादी का झांसा देकर यौन संबंध बना था। दबाव पर उसे लेकर बाहर चला गया, जहां उसने घर चलकर शादी करने का प्रलोभन दिया। लेकिन घर आने के बाद उसने मारपीट करके भगा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें