Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married man was having an affair with female head constable both of them got married his wife filed a case

शादीशुदा युवक का महिला हेड कांस्टेबल से चल रहा था चक्कर, दोनों ने कर ली शादी, पत्नी ने दर्ज कराया केस

  • अलीगढ़ के सास दामाद के बाद हापुड़ जिले एक प्रेम विवाह का मामला काफी चर्चा में है। जिसमें एक शादीशुदा युवक ने शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को बिना तलाक दिए एक हेड कांस्टेबल से शादी कर ली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 20 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा युवक का महिला हेड कांस्टेबल से चल रहा था चक्कर, दोनों ने कर ली शादी, पत्नी ने दर्ज कराया केस

अलीगढ़ के सास दामाद के बाद हापुड़ जिले एक प्रेम विवाह का मामला काफी चर्चा में है। जिसमें एक शादीशुदा युवक ने शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को बिना तलाक दिए एक हेड कांस्टेबल से शादी कर ली। युवक की पहली पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि पति ने दोनों को साथ रखने की पहली पत्नी के सामने शर्त रखी और बात न मानने पर अंजाम भुगताने की धमकी है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी विवाहिता ने बिना तलाक दिए अपने पति पर महिला हेड कांस्टेबल से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने पति और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता नेहा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 फरवरी को उनकी शादी गांव गजालपुर निवासी नवीन से हुई थी। शादी के तीन दिन बाद उन्हें पता चला कि उनके पति का प्रेम प्रसंग एक महिला हेड कांस्टेबल से चला रहा था, जो हापुड़ जनपद में ही तैनात है। पति उसे मोहल्ला साकेत कॉलोनी स्थित महिला हेड कांस्टेबल के मकान पर उन्हें ले गया था। पति ने यहां जबरदस्ती महिला हेड कांस्टेबल के पैर भी पकड़वाए थे। पति ने पीड़िता को गांव में व हेड कांस्टेबल को मेरठ में रखने का दबाव भी डाला था। मार्च माह में पति ने बिना तलाक दिए हुए महिला हेड कांस्टेबल से दूसरी शादी ली। जिसके फोटो उनके पास हैं।

16 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे उन्होंने मोहल्ला साकेत कॉलोनी स्थित मकान में दोनों को पकड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस दोनों को पकडक़र थाने ले गई थी। इसी बीच पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को पति ने महिला हेड कांस्टेबल के साथ जहर खाकर मरने व उनके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें