Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married girlfriend reached hotel to meet her lover husband reached high voltage drama

प्रेमी से मिलने होटल पहुंची थी शादीशुदा प्रेमिका, पीछा करते पहुंचा पति और फिर हाईवोल्‍टेज ड्रामा

  • मेरठ के एक होटल में प्रेमी से मिलने पहुंची एक शादीशुदा महिला का पति भी पीछा करते-करते वहां पहुंच गया। पति ने होटल में दोनों को दबोच लिया। करीब 2 घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

पति को धोखा देकर प्रेमी से मिलने आना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने होटल में दोनों को दबोच लिया। करीब दो घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा चला। सोशल मीडिया में इस घटना से सम्‍बन्धित कोई वीडियो भी रविवार को वायरल हुआ। 'लाइव हिन्दुस्तान' वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो हाईवे पर स्थित एक होटल का लग रहा है। इसमें कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक महिला भी है। यह महिला किसी युवक को मनाती दिखाई दे रही है। कभी वह उसके सामने हाथ जोड़ती है तो कभी रोने लगती है। युवक उसके हाथ को झटक देता है। इन ही युवकों में शामिल एक युवक वीडियो बना रहा है। रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो खलबली मच गयी।

बताया जाता है कि यह महिला शादीशुदा होने के बावजूद किसी युवक के साथ दौराला हाईवे स्थित एक होटल में पहुंची थी। पति को काफी समय से शक था। रविवार को वह गुपचुप अपनी पत्नी का पीछा करते हुए यहां आ धमका। पति को देखकर दोनों के होश उड़ गए। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह हैरान करने वाला था। शादीशुदा महिला के साथ आए शख्स की पिटाई कर दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें