Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married due to fear of going to jail now husband finds 4 victims of his wife

जेल जाने के डर से की शादी, अब पति खोज लाया पत्नी के 4 शिकार

  • एक युवक ने जेल जाने के डर से युवती से शादी तो कर ली लेकिन पत्नी के कारनामे जानकर हैरान हो गया। युवक ने छानबीन की तो पता चला कि इस युवती ने इसी तरह से चार अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है। एक युवक ने रुपये नहीं दिए तो उसे रेप में जेल जाना पड़ा। एक युवक तहरीर थाने में जाने के बाद हैदराबाद भाग गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। वरिष्‍ठ संवाददाताSat, 28 Sep 2024 03:53 PM
share Share

Husband- Wife Story: गोरखपुर के रहने वाले एक युवक ने जेल जाने के डर से युवती से शादी तो कर ली लेकिन पत्नी के कारनामे जानकर हैरान हो गया। युवती पति के साथ तो कभी नहीं रही लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया और फिर दस लाख रुपये की मांग की। इसके बाद युवक ने छानबीन की तो पता चला कि चौरीचौरा इलाके की रहने वाली युवती ने इसी तरह से चार अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है। एक युवक ने रुपये नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म में जेल जाना पड़ा तो एक युवक तहरीर थाने में जाने के बाद हैदराबाद भाग गया। अब पीड़ित पति की शिकायत पर एसपी सिटी ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

खोराबार इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र दिया। उसके साथ दो अन्य लोग भी पहुंचे थे जो खुद को पीड़ित बता रहे थे। बताया कि 2023 में वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गया था। वहीं पर एक युवती आई थी। उसने खुद को भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री बताया। फिर इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान उसने अप्रैल 2024 में सिक्टौर में मिलने के बुलाया। वहां पर जाने पर उसने अपने एक परिचित के रूप में बुलाया और प्यार का नाटक करते हुए खुद निर्वस्त्रत्त् होकर वीडियो बना ली। फिर इसी वीडियो को दिखाकर वह एक लाख रुपये की मांग करने लगी। मना करने पर उसने शादी का दबाव बनाया। जेल जाने के डर से 25 मई 2024 को बुढ़िया माई मंदिर में शादी कर ली। फिर बोली की अभी मैं अपने घर ही रहूंगी। कुछ समय बाद आऊंगी। इसके बाद उसने आने से इनकार कर दी और उसकी मां रुपये मांगने लगी। फोटो वायरल करने की धमकी दी। 13 सितंबर को मां के साथ आई पत्नी ने दस लाख रुपये की मांग की। फिर उसने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। बाद में पता चला कि वह इसी तरह काम ही करती है। उसके साथ दो अन्य लोग भी आए। इसमें से जन्मदिन में बुलाने वाला युवक है, जो दुष्कर्म के झूठे आरोप में जेल जा चुका है। दो अन्य नंबर दिए जिनसे एसपी ने बात की तो उन्होंने भी फंसाए जाने की जानकारी दी।

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही गिरोह

इसके पहले भी इस तरह का गिरोह सामने आ चुका है। महिलाओं का वह गिरोह भी फर्जी दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर रुपये ऐंठता था और पीड़ित कैंपियरगंज के खालिद के सामने आने के बाद गिरोह पर केस दर्ज कर पुलिस ने पर्दाफाश किया। वर्तमान में मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि पीड़ित पति ने प्रार्थना पत्र दिया है। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी आए तो जो फर्जी केस में फंसाए जाने की जानकारी दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें