Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married constable having physical relationship neighbour woman s husband arrived midnight

शादीशुदा सिपाही पड़ोसन के साथ मना रहा था रंगरेलियां, पहुंच गया महिला का पति; आधी रात हंगामा

अमरोहा में किराए के मकान में रहने वाले एक शादीशुदा सिपाही ने पड़ोस में रहने वाली विवाहिता को प्रेमजाल में फंसा लिया। रात में अकेले होने का फायदा उठाकर दोनों रंगरेलियां मना रहे थे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

Extra marital affair: यूपी के अमरोहा में किराए के मकान में रहने वाले एक शादीशुदा सिपाही ने पड़ोस में रहने वाली विवाहिता को प्रेमजाल में फंसा लिया। रात में अकेले होने का फायदा उठाकर दोनों कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे। इसी बीच अचानक घर पहुंचे विवाहिता के पति ने पत्नी को सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया। हंगामा शुरू होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सिपाही को बमुश्किल घर से बाहर निकालते हुए बिगड़ता माहौल शांत कराया। मामले में सीओ ने घटनाक्रम के अलावा सिपाही पर कार्रवाई की संस्तुति से जुड़ी रिपोर्ट एसपी कार्यालय भेजी है।

मंगलवार को पुलिस विभाग की चर्चाओं में रहा यह मामला शहर के एक मोहल्ले का है। शहर कोतवाली की मुरादाबादी गेट पुलिस चौकी पर तैनात एक शादीशुदा सिपाही इस मोहल्ले में किराए के कमरे में रहता है। घर में बने अलग-अलग परिसर में दो अन्य परिवार भी किराए पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि पास के कमरे में रहने वाली एक विवाहिता की अपने पति से अनबन रहती है। दंपति के बीच झगड़ा होने पर वर्दी का खौफ दिखाकर सिपाही अक्सर उसके पति को हड़काता रहता था। हमदर्दी जताने पर विवाहिता सिपाही पर फिदा हो गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया। सोमवार रात विवाहिता को पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। देर रात ड्यूटी खत्म करकर घर पहुंचा सिपाही मौके का फायदा उठाकर विवाहिता के कमरे में चला गया।

कमरा बंद किए बिना दोनों रंगरेलियां मना रहे थे, इसी बीच अचानक घर पहुंचे पति ने पत्नी को रंगेहाथ सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। शोर मचाने पर मोहल्ले में जाग हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, सिपाही की इस करतूत की सूचना पर शहर कोतवाली में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के भीतर भीड़ के बीच घिरे सिपाही को बाहर निकालते हुए लोगों का गुस्सा शांत कराया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने घटनाक्रम की रिपोर्ट एसपी कार्यालय भेजने की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें