Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़marriage did not take place till the age of 40 so the friend arranged a jugaad but after some time bride made a scandal

40 तक नहीं हुई शादी तो दोस्‍त ने किया जुगाड़, पर फेरों के कुछ देर बाद ही दुल्‍हन ने कर दिया कांड

  • संदीप ने विरेंद्र को एक युवती की फोटो दिखाई। पसंद आने पर संदीप ने विरेंद्र को तीन चार दिन पहले कुशीनगर में बुला लिया। यहां एक मंदिर में उसने और उसके साथ‍ियों ने उस लड़की से मेरठ के शख्‍स की शादी करा भी दी। लेकिन फेरे होने के कुछ समय बाद ही नई नवेली दुल्‍हनिया ने कांड कर दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। हिन्‍दुस्‍तानTue, 12 Nov 2024 08:39 AM
share Share

Bride and Groom: यूपी के मेरठ में 40 साल की उम्र तक एक शख्‍स की शादी नहीं हुई तो उसने दोस्‍त से इसकी इच्‍छा जाहिर की। कुशीनगर के रहने वाले उसके दोस्‍त ने शादी का जुगाड़ करने का वादा किया और फिर एक दिन उसे एक लड़की की फोटो दिखाई। मेरठ के शख्‍स को लड़की पसंद आ गई तो उसके दोस्‍त ने शादी तय कराने की बात कही और उसे मेरठ से कुशीनगर बुला लिया। यहां नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक दुर्गा मंदिर में उसने और उसके साथ‍ियों ने उस लड़की से मेरठ के शख्‍स की शादी करा भी दी। लेकिन फेरे होने के कुछ समय बाद ही नई नवेली दुल्‍हनिया ने कांड कर दिया। वह एक लाख रुपये नकद, जेवर और कीमती कपड़े लेकर चंपत हो गई। अब पीड़ित दूल्हे ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि मेरठ जिले के नयनपुर के रहने वाले 40 वर्ष के किसान विरेंद्र का विवाह नहीं हुआ था। उसका संपर्क नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के संदीप नाम के एक शख्स से हुआ। विरेंद्र के मुताबिक संदीप ने उसे बताया कि वह नौरंगिया क्षेत्र का रहने वाला है। संदीप ने उसकी शादी कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही इसके एवज में एक लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा। संदीप ने विरेंद्र को एक युवती की फोटो दिखाई। पसंद आने पर संदीप ने विरेंद्र को तीन चार दिन पहले कुशीनगर में बुला लिया। संदीप ने विरेंद्र से कहा कि लड़की बहुत गरीब है। शादी के नाम पर विरेंद्र से कुछ जेवरात, कीमती कपड़ों की खरीदारी कराई गई। रविवार को नौरंगिया पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर में विरेन्द्र लड़की के साथ सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। युवती शौचालय जाने के बहाने गई और उसके पीछे एक-एक करके साथ आए सभी लोग फरार हो गए।

शादी के नाम पर धोखाधड़ी

शादी के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं पूर्व में भी होती रही हैं। फिलहाल, कुशीनगर पुलिस कैश और गहने-कपड़े लेकर फरार हुई दुल्‍हन की तलाश में जुटी है। उस शख्‍स की भी तलाश की जा रही है जिसने इस पूरे प्रकरण में मुख्‍य साजिश कर्ता की भूमिका निभाई। पुलिस सू्त्रों का कहना है कि यह कोई गिरोह हो सकता है। हो सकता है इस गिरोह ने और भी लोगों को अपना निशाना बनाया हो। पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें