Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़manufacture and sale fake medicines will be banned in UP CM Yogi told assembly

यूपी में नकली दवाइयों के निर्माण और बिक्री पर लगाई जाएगी रोक, विधानसभा से बोले सीएम योगी

  • यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान जसराना के विधायक सचिन यादव उर्फ जखई के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी।

Dinesh Rathour लखनऊ, भाषा।Mon, 16 Dec 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकार नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर रोक लगायेगी। शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान जसराना के विधायक सचिन यादव उर्फ जखई के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी। यादव ने यह प्रश्न किया था कि क्या मुख्यमंत्री बताने की कृपा करेंगे कि नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर सरकार रोक लगायेगी?

उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार प्रदेश में नकली दवाइयों के कारोबार की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों तथा उक्त में लिप्त दोषियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का विवरण सदन के पटल पर रखेगी? लिखित जवाब में योगी ने कहा कि सरकार नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर रोक लगायेगी। उन्होंने कहा कि नकली औषधियों के कारोबार की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश में 24,492 (22151 निरीक्षण एवं 2341 छापे) कार्यवाहियां की गईं। मुख्यमंत्री के अनुसार कहा कि इसमें कुल 26,225 नमूने संग्रहित किए गए जिसमें 301 नकली औषधियों के प्रकरण पाए गए। इसके लिए 19 करोड़ 76 लाख पांच हजार आठ सौ रुपये अनुमानित मूल्य की औषधियों को जब्त किया गया तथा 250 नकली औषधियों के मामलों में अदालत में वाद दायर किया गया। शेष 51 नकली औषधि मामले विचाराधीन हैं।

योगी का कहना था कि मामलों में 27 प्राथमिकी दर्ज कराकर 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा मोना एवं विनोद चतुर्वेदी के एक प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखित जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 'एलोपैथिक' चिकित्सकों के सृजित कुल 7882 पदों के सापेक्ष वर्तमान 6997 चिकित्सक कार्यरत हैं और इनमें 885 पद रिक्त हैं। पाठक ने बताया कि नियमित 'फार्मासिस्ट' के सृजित कुल 5984 पदों के सापेक्ष 5200 'फार्मासिस्ट' कार्यरत हैं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कुल 1601 'फार्मासिस्ट' संविदा के रूप में कार्यरत हैं।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा शीतकालीन सत्र के पहले दिन संभल मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ गया। प्रश्नकाल में कुल 20 तारांकित प्रश्न सदस्यों के लगे थे लेकिन एक भी सदस्य के प्रश्न पर पूरक प्रश्न नहीं हो सका। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, सपा की डाक्टर रागिनी सोनकर और पल्लवी पटेल ने अपनी-अपनी बारी में सीट से उठकर कुछ कहने की कोशिश की लेकिन शोरगुल में उनकी आवाज दब गयी। प्रश्नकाल के बीच में ही अध्यक्ष ने 12 बजकर 20 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें