शादी से इनकार पर एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा पर चढ़ाई कार, मौत से परिवार में मचा कोहराम
यूपी के गोरखपुर मे शादी से इनकार पर एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा पर कार चढ़ा दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा के शादी के इनकार से नाराज होकर वारदात की है।
गोखरपुर में गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ के पास सड़क किनारे खड़ी एक छात्रा को सिरफिरे ने बुधवार को रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, डिवाइडर से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए। चालक भी गंभीर रूप से घायल है। घायल चालक को पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को रास्ते से हटाकर अवागमन शुरू करा दिया है। उधर, परिजनों का आरोप है कि एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा के शादी के इनकार से नाराज होकर वारदात की है। लेकिन, अभी तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के बरहुआ निवासी अंकिता यादव (20) पुत्री शिवशंकर शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज जाने के लिए सुबह दस बजे के लगभग अपने चौराहे पर खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवा से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार की कार चालक ने रौंद दिया, जिससे अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना को देख कर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। मौक़े पर ग्रामीणों नें कार सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों का आरोप है कि आरोपित प्रिंस यादव काफी दिन से अंकिता के पीछे पड़ा था। तीन महीने पहले अंकिता की शादी तय होने से नाराज सिरफिरे ने जानबुझकर छात्रा पर कार चढ़ाई गई है। लेकिन, चालक भी अनियंत्रित होकर चोटिल हो गया। अब पुलिस उसके होश में आने का इंतजार करने के साथ ही आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा या सोची समझी साजिश। फिलहाल, चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। चालक को भी गंभीर चोट आई है। उसके कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक का इलाज कराया जा रहा है। परिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ पूरे प्रकरण की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं।
अंकिता की नवंबर में तय थी शादी, सीडीआर निकालेगी पुलिस
गीडा के बरहुआ निवासी शिवशंकर यादव बेटी अंकिता यादव की नवंबर में तिलक तय था। पिता शिवशंकर शादी के तैयारी में थे, लेकिन इसके पहले ही घर में मातम छा गया। अंकिता की मां, दो भाई और उसकी एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, एक परिजन ने ही पुलिस को दोनों के बीच बातचीत होने की बात कही है, इस वजह से पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालेगी।
रात में ही होगा पोस्टमार्टम
घटना के बाद छात्रा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। लेकिन, परिजन रात में ही पोस्टमार्टम की मांग को लेकर डीएम और फिर एसएसपी से मुलाकात किए। इसके बाद एसएसपी ने डीएम से वार्ता की और रात में ही पोस्पोर्टम का फैसला लिया गया। दो डॉक्टरों की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।