Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़man fall and dies while spitting paan from moving bus purvanchal expressway

चलती बस से थूकने में चली गई एक शख्‍स की जान, पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर गिरकर मौत

  • यात्री ने थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला। ऐसा करते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बस से नीचे गिर गए। दुर्घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल पर पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 03:37 PM
share Share
Follow Us on

Lucknow man dies after falling from moving bus: चलती बस से थूकना लखनऊ के रहने वाले एक व्‍यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ। ऐसा करने के दौरान वह संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। यह हादसा पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे 93 किलोमीटर के मील के पत्‍थर बल्दीराय के बीही के पास शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हुआ। दरवाजा खोलते ही झटके से चलती बस से वो सड़क पर गिरे। हादसे के बाद यूपीडा के कर्मचारियों ने घायल शख्‍स को नजदीकी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के शेखर होटल छतरीक रोड के रहने वाले 45 वर्षीय राम जियावन आजमगढ़ से लखनऊ जा रही यूपी रोडवेज की वातानुकूलित बस से यात्रा कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बस सुल्‍तानपुर में पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर पूरी गति से आगे बढ़ रही थी। कथित तौर पर उन्‍होंने थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला। ऐसा करते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। वह बस से नीचे गिर गए। दुर्घटना के बारे में पता चलते ही यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। यूपीडा के कर्मचारियों ने आनन-फानन में उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल पर पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बस ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यात्री ने थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला था। संतुलन बिगड़ने के चलते वह नीचे गिर गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें