बोर्ड एग्जाम में मेक इन इंडिया, भारतीय कंपनियों के ही लगेंगे कैमरे और DVR; पहली बार पॉलिसी में प्रावधान
- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण में भी मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी गई है। पहली बार प्रावधान किया गया है कि स्कूलों में भारतीय कंपनियों के निर्मित DVR और स्ट्रांग रूम में उच्च गुणवत्ता युक्त नाइटविजन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था की जाए।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण में भी मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी गई है। शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से 17 सितंबर को जारी केंद्र निर्धारण नीति में पहली बार प्रावधान किया गया है कि स्कूलों में भारतीय कंपनियों के निर्मित डीवीआर और स्ट्रांग रूम में उच्च गुणवत्ता युक्त नाइटविजन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था की जाए। पिछले साल की केंद्र निर्धारण नीति में डीवीआर, राउटर और सीसीटीवी वगैरह लगाने की व्यवस्था तो थी लेकिन भारतीय कंपनियों के निर्मित होने का कोई जिक्र नहीं था।
साफ है कि चाइनीज या दूसरे देशों के उपकरण की बजाए भारतीय कंपनियों के उत्पाद का उपयोग ही किया जाए। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए बोर्ड के पोर्टल पर विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी भौतिक संसाधनयुक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाएं 25 सितंबर तक अपलोड की जाएंगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विद्यालयों की आधारभूत सूचनाएं अपडेट करने के साथ ही डीवीआर का नाम, यूजर आईडी, पासवर्ड इत्यादि की सूचना भी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
नौ और 11 में 54,31,685 बच्चों ने लिया दाखिला
यूपी बोर्ड के 27 हजार से अधिक स्कूलों में इस साल 54,31,685 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। कक्षा नौ और 11 में पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सिंतबर थी। अंतिम तिथि तक कक्षा नौ में 29,22,188 और कक्षा 11 में 25,09,497 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। अब प्रधानाचार्य 24 से 27 सितंबर तक पोर्टल पर विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम आदि में त्रुटि संशोधन करेंगे। उसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए पांच अक्तूबर तक बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में फोटोयुक्त नामावली भेजेंगे। वहीं दूसरी ओर कक्षा दस और 12 में क्रमश 27,43,851 और 26,83,426 कुल 54,27,277 विद्यार्थियों के पंजीकरण हुए हैं। हालांकि 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। अब तक कक्षा नौ से 12 तक में कुल 1,08,58,962 पंजीकरण हो चुके हैं।
स्कूलों के सत्यापन को तहसील समिति की अलग आईडी
स्कूलों में उपलब्ध संसाधन से जुड़ी सूचनाओं को अपडेट करने के लिए तहसील स्तरीय समिति को अलग आईडी देने की व्यवस्था की गई थी। पूर्व के वर्षों में स्कूल के प्रधानाचार्य जिस आईडी से सूचनाएं अपलोड करते थे बाद में उसी आईडी से तहसील स्तरीय समिति सूचनाओं का सत्यापन करती थी। इसके चलते कई बार पता ही नहीं चलता था कि वास्तव में सूचनाएं समिति ने अपडेट की है या प्रधानाचार्य ने।