Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़makar Sankranti 2025 cm yogi adityanath offered khichdi to guru gorakhnath devotees gathered in gorakhnath temple

Makar Sankranti 2025: CM योगी ने गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला

  • सीएम योगी ने परंपरागत तरीके से पुण्‍यकाल में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि यह पर्व भगवान सूर्य के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने और उत्‍सव का है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on

Makar Sankranti 2025: मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार की भोर में गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। परंपरागत तरीके से पुण्‍यकाल में पहली खिचड़ी चढ़ाई गई। मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने सभी संतों, श्रद्धालुओं और भक्‍तों को इस पर्व की बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि यह पर्व भगवान सूर्य के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने और उत्‍सव का है।

गोरक्षपीठाधीश्‍वर ने कहा कि इस पर्व को सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाते हैं। आज महाकुंभ के भी पहले अमृत स्नान का दिन है। सीएम ने कहा कि देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति अद्भुत आकर्षण देखा जा रहा है। 13 जनवरी को करीब 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

महाकुंभ का पहला अमृत स्‍नान आज

उधर, कल पौष पूर्णिमा की पहली डुबकी के बाद आज महाकुंभ का दूसरा दिन है। आज पहला अमृत स्‍नान भी होगा। मंगलवार की सुबह छह बजे से अमृत स्‍नान शुरू होगा। यह शाम तक जारी रहेगा। महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में सभी 13 अखाड़े बारी-बारी से आस्‍था की डुबकी लगाएंगे।

आस्‍था के रंग में रंगी गोरक्षनगरी

मकर संक्रांति पर्व पर गोरक्षनगरी आस्था के रंग में रंग गई है। बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की आस्था का रंग इतना गाढ़ा है कि सोमवार रात में पूर्वांचल के हजारों श्रद्धालु ठंड और रात के अंधेरे से बेपरवाह दिखे। सिर पर चावल की गठरी लिए श्रद्धालुओं का हुजूम सोमवार की रात गोरखनाथ इलाके के हर सड़क, चौक-चौराहें पर नजर आया। ऐसा लगा कि खिचड़ी चढ़ाने शहर में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

गोरखनाथ मंदिर में घुसते ही भीड़ का रेला, सुरक्षाकर्मियों की चहलकदमी और रंग बिरंगी झालरों से नहा रही मंदिर की झलक बेहद खूबसूरत नजर आई। मुख्य गेट से यात्री निवास की तरफ बढ़ने पर एक किनारे से हजारों लोग मेले का आनंद लेते नजर आए। थोड़ा आगे बढ़ने पर यात्री निवास के गेट पर संस्कृत विद्यालय के छात्र पुरी मुस्तैदी से श्रद्धालुओं को यह बता रहे थे कि यात्री निवास भर गया है। हिंदू सेवा आश्रम में रुकने की व्यवस्था की गई है। अंदर जाने पर यात्री निवासी खचाखच भरा नजर आया। गोंडा के बभनान से आई सरस्वती बोलीं कि जैसे ही लाइन लगनी शुरू होगी, यह भीड़ बाबा के दरबार में पहुंच जाएगी।

बाबा को पहली खिचड़ी चढ़ाते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर

मकर संक्रांति पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर समूचे जनमानस की सुख-समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। पूरी प्रकृति को ऊर्जस्वित करने वाले सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा लोक को समर्पित है। मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने वाला कभी निराश नहीं होते। अरुणोदय काल में मकर संक्रान्ति का महापर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन उत्तर प्रदेश, बिहार तथा देश के विभिन्न भागों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाएंगे। सबसे पहले गोरक्षपीठ की तरफ से पीठाधीश्वर खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी बाबा को चढ़ेगी। इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे और जनसामान्य की आस्था खिचड़ी के रूप में निवेदित होनी शुरू हो जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें