Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Major accident averted Shahjahanpur same boat capsized twice 38 people fell into river all narrowly escaped

यूपी में टला बड़ा हादसा: एक ही नाव दो बार पलटी, नदी में गिरे 38 लोग, सभी बाल-बाल बचे

  • यूपी के शाहजहांपुर में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिले के जलालाबाद तहसील के टिकोला गांव के पास बुधवार को दिन में एक ही नाव दो बार पलट गई। हालांकि सभी बाल-बाल बच गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, जलालाबाद(शाहजहांपुर)Wed, 18 Sep 2024 06:18 PM
share Share

यूपी के शाहजहांपुर में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिले के जलालाबाद तहसील के टिकोला गांव के पास बुधवार को दिन में एक ही नाव दो बार पलट गई। पहले नाव पलटते समय उस पर 14 लोग सवार थे जबकि दूसरी बार नाव पलटने पर 24 लोग सवार थे। दोनों बार नाव किनारे पर पलटी, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सबकी कुशलक्षेम ली। इसके बाद विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

जलालाबाद के टिकोला गांव में एक नाव है। इस नाव से ही बहगुल और रामगंगा नदी में बाढ़ आने पर लोगों का आवागमन होता है। टिकोला गांव से एक ही नाव मिर्जापुर ब्लाक के 12 गांव तक यात्रियों को लाती और ले जाती है। बुधवार सुबह नाव पर सवार होकर 14 लोग मिर्जापुर की ओर जा रहे थे, तभी किनारे पर नाव पलट गई। हालांकि सभी सुरक्षित किनारे पर आ गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद में सभी लोग उसी नाव पर फिर सवार हुए और अपने गंतव्य की ओर चले गए। बाद में मिर्जापुर की ओर से 24 लोग उसी नाव पर सवार होकर टिकोला आ रहे थे। जैसे ही नाव टिकोला गांव के किनारे पहुंची, तभी फिर से अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। इस दौरान नाव पर सवार सभी 24 लोग नदी में गिर गए। शोर मचते ही ग्रामीणों ने सभी को बचाया और कुछ लोग खुद ही किनारे पर आ गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर गांव पहुंच गए। मौके पर अफसरों ने देखा तो सभी यात्री सुरक्षित थे। इसके बाद उन्हें सरकारी वाहन से जलालाबाद रवाना किया गया।

उधर, रामगंगा नदी की बाढ़ के कारण खंडहर, चचुआपुर, लालपुर, मंगटोरा तथा बलदेवपुर के आसपास कई क्षेत्रों के ग्रामीण खेतों में फंसे गए। 24 से ज्यादा ग्रामीणों को प्रशासन ने फायर बिग्रेड कर्मियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह सभी लोग खेत की रखवाली करने गए थे लेकिन रात में नदी में बाढ़ आ गई और सभी लोग खेतों में फंस गए। जानकारी होने पर उन्हें प्रशासन ने फायर सर्विस के जवानों की मदद से निकलवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें