Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth Found Hanging in Sakrampur Family Claims Murder

गेहूं काटने निकले युवक का शव रस्सी से फांसी पर लटका मिला

Mainpuri News - कुसमरा। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर स्थित बांस की बगिया में एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं काटने निकले युवक का शव रस्सी से फांसी पर लटका मिला

किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर स्थित बांस की बगिया में एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल की जांच की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। कुसमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचमपुर निवासी अंकित उर्फ जैकी शाक्य पुत्र स्व. प्रमोद शाक्य गुरुवार की शाम गेहूं के खेत काटने की बात कहकर घर से निकल गया था। वह पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह गांव के निकट स्थित बांस की बगिया में लोग पहुंचे तो वहां अंकित का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। जानकारी मिलते ही किशनी थाना प्रभारी ललित कुमार भाटी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुला लिया। जांच के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें