गेहूं काटने निकले युवक का शव रस्सी से फांसी पर लटका मिला
Mainpuri News - कुसमरा। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर स्थित बांस की बगिया में एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला।

किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामपुर स्थित बांस की बगिया में एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल की जांच की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। कुसमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचमपुर निवासी अंकित उर्फ जैकी शाक्य पुत्र स्व. प्रमोद शाक्य गुरुवार की शाम गेहूं के खेत काटने की बात कहकर घर से निकल गया था। वह पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह गांव के निकट स्थित बांस की बगिया में लोग पहुंचे तो वहां अंकित का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। जानकारी मिलते ही किशनी थाना प्रभारी ललित कुमार भाटी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुला लिया। जांच के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों के हवाले कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।