दिनदहाड़े मारपीट और फायर करने वाले को भीड़ ने पकड़ा
Mainpuri News - कुसमरा कस्बे में दो युवकों ने एक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, लेकिन गोली मिस हो गई। युवक की जान बच गई और भीड़ ने एक हमलावर को पकड़ लिया। पीड़ित अभिषेक यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज...
कुसमरा कस्बा के मैनपुरी मार्ग पर दोपहर दो बजे एक युवक पर दो युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर किया। फायर मिस होने से युवक की जान बच गई। भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया दूसरा भाग गया। शुक्रवार को ग्राम परशुरामपुर निवासी अभिषेक यादव पुत्र ध्यान सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह गुरुवार को बाइक से बाजार गए थे। ग्राम हीरापुर निवासी दो नामजद युवकों ने उन्हें कुसमरा चौराहा पर रोक लिया और बाइक से ज्यादा घूमने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को इन लोगों को पंचायत के लिए बुलाया गया परंतु उपरोक्त दोनों युवक हमलावर हो गए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। हालांकि ये फायर मिस हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।